GITA CONTEST
(हिंदी में पढ़ने के लिए निचे स्क्रोल करें )
GENERAL RULES AND GUIDELINES:
- Contest Date : 28th May, 2023 (Sunday)
- For all the contests the reference book shall be Bhagavad-gita As It Is
- Men and women teams shall be separate and can include children also
- All the content selected by the teams should be from the provided list or else approval should be taken
- Limited seats for each contest. Please register soon.
गीता कांटेस्ट: नियम तथा निर्देश
- प्रतियोगिता तारीख : 28 मई, 2023 (रविवार)
- सभी प्रतियोगिताओं के लिए सन्दर्भ पुस्तिका भगवद्गीता यथारूप ही होगी
- पुरुषों और महिलाओं की अलग अलग टीम होगी । उनमे बच्चे भी सम्मिलित हो सकते हैं ।
- टीम द्वारा चुने गए विषय या श्लोक उपलब्ध सूचि में से होने चाहिए अन्यथा टीम जो भी विषय चयन करे उसकी मंजूरी ली जनि चाहिए ।
- हर प्रतियोगिता के लिए सिमित सीट्स हैं । कृपया शीघ्र रजिस्टर करें ।
Contest 1: Gita Shloka Singing
Team size – Max 5
Presentation time – 5 Minutes
Rules –
- The participants should select a set of 5-7 shlokas and recite them in a melodious tune.
- The Shloka recital should in chorus.
- Translation should be narrated individually. Every member in the team must narrate at least one translation.
- With translation team must present brief summary of the topic.
- Shlokas should be connected to each other. (1) Pick a set of shlokas from any chapter OR (2) Shlokas from different chapters on one topic.
- Team must submit the print out of the shlokas and translation before the contest.
- Assessment will be done based on tune, rhythm, synchronisation of the shloka recital and accuracy of translation from Bhagavad-gita As It Is.
कॉन्टेस्ट 1: गीता श्लोक सिंगिंग
टीम सदस्य संख्या – अधिकतम 5
प्रस्तुति का समय – 5 मिनट
नियम –
- टीम को 5-7 श्लोकों का चयन करना है और उन्हें सुरीले तरीके से उच्चारण करना है ।
- श्लोकों का उच्चारण सभी सदस्यों को एक साथ करना है ।
- अनुवाद के लिए प्रत्येक टीम के सदस्य को कम से कम एक अनुवाद बोलना होगा ।
- अनुवाद के साथ साथ इन श्लोकों की संक्षिप्त व्याख्या भी देनी होगी ।
- श्लोक आपस में सम्बंधित होने चाहिए . (1) किसी एक अध्याय से श्लोकों का एक विभाग ले सकते हैं “या” (2) विभिन्न अध्यायों से एक ही विषय पर श्लोक ले सकते हैं ।
- प्रतियोगिता से पहले टीम को श्लोक और अनुवाद का प्रिंट आउट जमा करवाना होगा।
- मूल्यांकन श्लोक उच्चारण की मधुरता, सदस्यों का आपस में तालमेल, उच्चारण की सटीकता और अनुवाद की सटीकता पर निर्भर करेगा ।
Contest 2: Gita Shloka Challenge
Team size – Max 3
Presentation time – 5 Minutes
Rules –
- A set of 15 shlokas can be chosen by the team from the given options below.
- The members should memorize the given shlokas and their translation.
- The will give a key word, a part of shloka, or part of translation or the shloka number and ask the team to recite the complete shloka or translation.
- Assessment will be done based on completion of shloka or translation & accuracy of pronunciation.
कॉन्टेस्ट 2: गीता श्लोक चैलेंज
टीम सदस्य संख्या – 3
प्रस्तुति का समय – 5 मिनट
नियम –
- प्रत्येक टीम को 15 श्लोक दिए जायेंगे.
- टीम के सदस्यों को श्लोक एवं उनके अनुवाद याद करने हैं।
- उन्हें श्लोक का कोई मूल शब्द, या कोई अंश या अनुवाद का भाग, या श्लोक संख्या दिया जायेगा जिसे सुनकर उन्हें पूरा श्लोक या अनुवाद बताना है ।
- मूल्यांकन श्लोक और अनुवाद की पूर्णता और स्पष्ट श्लोक उच्चारण के आधार पर किया जायेगा ।
Verses -
SET 2 – 10.8, 10.9, 10.10, 10.11, 11.55, 12.7, 13.3,
14.26, 15.1, 15.6, 15.7, 16.21, 16.23, 18.65, 18.66
SET 3 - 2.23, 2.50, 3.9, 4.3, 5.18, 6.7, 7.7, 8.16, 9.22, 9.26, 9.30, 15.15, 18.54, 18.55 18.58
Contest 3: Gita Poster Presentation
Team size – 2
Presentation time – 7 Minutes
Rules –
- The team can select a theme from the Gita with approval from Krishna Ashraya Department OR pick from the list given below.
- Prepare a poster with drawings, photos, flowcharts, etc. to explain the subject.
- At the time of the presentation, the photo of the poster will be clicked and displayed on the projector. The team must explain it to the audience.
- The poster should be submitted at least one day prior to the event.
- Assessment will be done based on how informative and attractive the poster is designed, how well the team presents the subject and answers the related questions.
- Importance of sense control
- Paramatma
- What Krishna wants from us?
- How to make karma into dharma
- Importance of food in Bhakti
कॉन्टेस्ट 3: गीता पोस्टर प्रस्तुति
टीम सदस्य संख्या – 2
प्रस्तुति का समय – 7 मिनट
नियम –
- टीम गिता से कोई विशेष प्रसंग या विषय चुन सकती है (कृष्ण आश्रय डिपार्टमेंट की मंजूरी से) या नीचे दिए विषयों में से चयन कर सकती है ।
- विषय को समझाने के लिए पोस्टर तैयार कीजिये जिसमें चित्रकला, तस्वीरें, फ्लोचार्ट इत्यादि हों.
- प्रस्तुति के समय पोस्टर का फोटो प्रोजेक्टर पर डिस्प्ले किया जायेगा. टीम उसे श्रोताओं को समझाएगी ।
- मूल्यांकन किया जायेगा प्सोटर के आकर्षक डिजाईन और जानकारी पर, तथा उसके प्रस्तुतीकरण पर । और इससे जुड़े प्रश्नों के उत्तर पर ।
- इंद्रिय संयम का महत्त्व।
- इस संसारमे खुश कैसे रहे ?
- भगवान कृष्ण हमसे क्या चाहते हैं?
- भगवान कृष्ण द्वारा दिए वचन।
- भक्ति में भोजन का महत्त्व।
Contest 4: Gita Quiz
Team size – 3
Written Quiz Time – 10 Minutes
Rules –
- There will be a written quiz based on Chapter 1.
- Top 4 teams of the written quiz will appear for the Oral Quiz which will be based on Chapter 2.
- The Oral Quiz will have 5 rounds and the top scoring team will be the winner.
कॉन्टेस्ट 4: गीता क्विज
टीम सदस्य संख्या – 3
लिखित क्विज का समय – 10 मिनट
नियम –
- अध्याय 1 पर आधारित लिखित प्रश्नोत्तरी होगी.
- लिखित प्रश्नोत्तरी में सर्वोच्च 4 टीमें मौखिक प्रशोनात्तरी में भाग लेंगी जो अध्याय 2 पर आधारित होगा.
- मौखिक प्रश्नोत्तरी में 5 राउंड होंगे और सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाली टीम विजयी होगी।