images

What Is Reincarnation - Is Rebirth A Fact

Reincarnation is the transmigration of soul from one body to another. The soul is residing in a particular body due to its karma or past actions. When that karma is over then the soul leaves the body and is given another body based on new karma under the supervision of the Supreme Lord, this change of body is called reincarnation or in general terms called death. Bhagavad-gita (2.23) compares this to change of dress. 

vasamsi jirnani yatha vihaya
navani grhnati naro 'parani
tatha sarirani vihaya jirnany
anyani samyati navani dehi

 "As a person puts on new garments, giving up old ones, the soul similarly accepts new material bodies, giving up the old and useless ones." Rebirth is indeed a fact, but as the soul is so minute that we can’t even see it so how can we monitor its movements from one body to another. So we have to take it from the shastra that the soul travels from one life to another. This soul never dies even though the body dies.

 

पुनर्जन्म आत्मा का एक शरीर से दूसरे शरीर में स्थानांतरण है। आत्मा अपने कर्मों या पिछले कर्मों के कारण किसी विशेष शरीर में निवास कर रही है। जब वह कर्म समाप्त हो जाता है तो आत्मा शरीर छोड़ देती है और उसे परमेश्वर की देखरेख में नए कर्म के आधार पर दूसरा शरीर दिया जाता है, शरीर के इस परिवर्तन को पुनर्जन्म कहा जाता है या सामान्य शब्दों में मृत्यु कहा जाता है। भगवद-गीता (2.23) इसकी तुलना पोशाक बदलने से करती है।

वासमसि जीर्णानि यथा विहाय

नवानि गृह्नाति नरोऽपरानि

तथा शरीराणि विहाय जीर्णनी

अन्यानि संयति नवानि देहि

 "जैसे कोई व्यक्ति पुराने वस्त्रों को त्यागकर नए वस्त्र धारण करता है, वैसे ही आत्मा पुराने और बेकार शरीरों को त्यागकर नए भौतिक शरीर धारण करती है।" पुनर्जन्म वास्तव में एक सच्चाई है, लेकिन चूँकि आत्मा इतनी सूक्ष्म है कि हम उसे देख भी नहीं सकते तो हम एक शरीर से दूसरे शरीर में उसकी गतिविधियों की निगरानी कैसे कर सकते हैं। तो हमें शास्त्र से यह मानना होगा कि आत्मा एक जीवन से दूसरे जीवन में यात्रा करती है। शरीर के नष्ट हो जाने पर भी यह आत्मा कभी नहीं मरती।

 

 

 

Author